Indore : बड़ा गणपति से महापौर प्रत्याशी Sanjay Shukla शुरू करेंगे जनसंपर्क

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर। कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला शनिवार को बड़ा गणपति मंदिर से अपने जनसंपर्क की शुरुआत करेंगे । प्रथम पूज्य देवता के रूप में भगवान गणेश जी का पूजन अर्चन कर जनसंपर्क की अधिकारिक तौर पर शुरुआत होगी। सबसे पहले वार्ड नंबर 5 में जनसंपर्क होगा। वहां जय भवानी मेन रोड से राजनगर मेन रोड, टेकचंद धर्मशाला, गंगानगर, धार रोड पर जनसंपर्क होगा। इसके बाद वार्ड नंबर 3 में भोलेनाथ कॉलोनी से जनसंपर्क की शुरुआत होगी। धर्मराज कॉलोनी, हुजूर गंज, मनपसंद कालोनी, कालानी नगर मेन रोड, नगीन नगर मेन रोड, जय श्री विजय, श्री नगर में जनसंपर्क किया जाएगा । इसके बाद वार्ड क्रमांक एक में व्यास नगर चौराहा से गोवर्धन पैलेस, सहयोग नगर, गोपाल बाग चौराहा, खेड़ा गणपति मंदिर, सिरपुर माता मंदिर, काकड़, डायमंड पैलेस, अंबा नगर में जनसंपर्क होगा। जिसके बाद वार्ड नंबर 2 में चंदू वाला रोड, मिश्रा वाला रोड, लोहा वाला गेट, अंबाला रोड और नाके वाला रोड पर जनसंपर्क किया जाएगा ।इंदौर। कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला शनिवार को बड़ा गणपति मंदिर से अपने जनसंपर्क की शुरुआत करेंगे । प्रथम पूज्य देवता के रूप में भगवान गणेश जी का पूजन अर्चन कर जनसंपर्क की अधिकारिक तौर पर शुरुआत होगी। सबसे पहले वार्ड नंबर 5 में जनसंपर्क होगा। वहां जय भवानी मेन रोड से राजनगर मेन रोड, टेकचंद धर्मशाला, गंगानगर, धार रोड पर जनसंपर्क होगा। इसके बाद वार्ड नंबर 3 में भोलेनाथ कॉलोनी से जनसंपर्क की शुरुआत होगी। धर्मराज कॉलोनी, हुजूर गंज, मनपसंद कालोनी, कालानी नगर मेन रोड, नगीन नगर मेन रोड, जय श्री विजय, श्री नगर में जनसंपर्क किया जाएगा । इसके बाद वार्ड क्रमांक एक में व्यास नगर चौराहा से गोवर्धन पैलेस, सहयोग नगर, गोपाल बाग चौराहा, खेड़ा गणपति मंदिर, सिरपुर माता मंदिर, काकड़, डायमंड पैलेस, अंबा नगर में जनसंपर्क होगा। जिसके बाद वार्ड नंबर 2 में चंदू वाला रोड, मिश्रा वाला रोड, लोहा वाला गेट, अंबाला रोड और नाके वाला रोड पर जनसंपर्क किया जाएगा ।

Also Read – Congress में बगावत करने वाले को बाहर करे पार्टी