Indore News : अप्रैल से बंद हो जाएगा इंदौर का हवाई अड्डा, आखिर क्यों !

Raj
Published on:

इंदौर(Indore News): आगामी अप्रैल माह से करीब चार माह तक के लिए इंदौर का हवाई अड्डा बंद कर दिया जाएगा। दरअसल यहां रनवे विस्तार का काम होना है इसलिए रात 10 से सुबह 6 बजे तक उड़ाने को निरस्त कर दिया जाएगा। अर्थात उड़ानों का समय सुबह 6 से रात 10 बजे तक ही चल सकेगी।

चौंकने की जरूरत नहीं है

देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट चार माह के लिए बंद होने जैसी खबर को पढ़कर चौकने की जरूरत नहीं है। यहां एयरपोर्ट बंद होने का तात्पर्य रात की उड़ानों का संचालन बंद होने से ही है। क्योंकि चार माह तक रनवे विस्तारीकरण का काम पूरा नहीं होता तब तक रात की ही उड़ानों को निरस्त किया जा सकता है, सुबह की नहीं।

Read More : यूपी विधानसभा चुनाव: कम वोटिंग का एक ही मतलब है

प्रबंधन ने लिखे पत्र

एयरपोर्ट प्रबंधन ने सभी एयरलाइंस को पत्र लिखे है कि वे यह निर्धारित करें कि रात की उड़ानें निरस्त कर रात 10 से सुबह 6 बजे तक की उड़ानों को रीशेड्यूल करें। ताकि सभी उड़ानों का संचालन सुबह से लेकर रात निर्धारित समय तकएक साथ हो सके और यात्रियों को भी किसी तरह से परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

इसलिए विस्तार जरूरी

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक नए एयर इंडिया वन बोइंग 777 विमान को सफलतापूर्वक लैंड करवाना है इसलिए रनवे के आखिरी छोर के यहां टर्न पैड को चौड़ा करना जरूरी होगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए कम से कम चार माह लगेंगे और कार्य रात को ही कराया जाएगा। यही कारण है कि एयरलाइंसों को उड़ानों का समय फिर से निर्धारित करने के लिए कहा गया है।

Read More : करोड़ों का बजट फिर भी अटका पड़ा ब्रॉडगेज लाइन बिछाने का काम

अभी रात को चार उड़ाने

जानकारी के अनुसार इंदौर के हवाई अड्डे से रात 10 से सुबह 6 बजे के बीच में चार उड़ाने संचालित हो रही है। इनमें सूरत , मुंबई, कोलकाता और पुणे की उड़ाने शामिल है। इंडिगो की उड़ासन सूरत से रात 10.55 उड़ाने इंदौर आती है जबकि रात 11.25 बजे कोलकाता से इंदौर उड़ान आती है वहीं 10.55 पर ही मंुबई से भी इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट पहुंचती है। रात 11.55 बजे पुणे के लिए इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरी जाती है।