इंदौर: सूची मांगीे तो 57 हजार वोटर हो गए कम

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। मतदाता सूची अपडेट करने के काम के बीच इंदौर के 57 हजार वोटरों के नाम कम होने की बात सामने आई है। दरअसल, कांग्रेस ने सूची में फर्जी वोटरों के नाम जुड़ने की शिकायत की थी। इसके बाद निर्वाचन विभाग ने तीन अलग-अलग कार्यालयों से मतदाता सूची उपलब्ध कराई। हालांकि इस सूची पर सवाल उठने लगे हैं क्योंकि इसमें 57 हजार वोटर कम हो गए हैं।

निर्वाचन आयोग ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए निर्वाचन अधिकारी को 15 दिन की मोहलत दी है। 31 अगस्त तक मतदाता सूची का पुनरीक्षण होना है। 05 जनवरी को जारी सूची में 1,36,522 नाम तो 02 अगस्त को जारी सूची में 45,491 नाम विलोपित यानी हटने की जानकारी दी गई थी। वहीं निर्वाचन विभाग ने 78,929 मतदाताओं के नाम विलोपित होने की जानकारी दी। सूचियों में इतना अंतर आने पर कांग्रेस ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचल अधिकारी इलैयाराजा टी से भी मुलाकात की है।