स्वच्छता के लिए CM शिवराज ने की Indore की पूर्व महापौर की तारीफ, ट्वीट कर कहा…

Ayushi
Published on:

इंदौर : इंदौर (Indore) शहर हमेशा स्वच्छता के लिए जाना जाता है। लगातार 5 वीं बार भी इंदौर स्वच्छता (Indore swachhta) में नंबर वन आया है। वहीं अभी रंगपंचमी की गैर के बाद से ही इंदौर काफी ज्यादा चर्चाओं में बना हुआ है। जी हां, इंदौर में निकली रंगपंचमी की गैर खत्म होने के एक घंटे में ही इंदौर पूरा स्वच्छ कर दिया गया। गैर खत्म होते ही 700 से ज्यादा कर्मचारियों ने मात्र कुछ ही मिनटों में इंदौर की गलियों को साफ़ कर स्वच्छ बना दिया।

Must read : CM शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान, MP में जल्द निकलेगी 1 लाख सरकारी भर्तियां

जिसके बाद से ही हर तरफ इंदौर की तारीफ हो रही है। वहीं अभी हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इंदौर की स्वच्छता के लिए पूर्व महापौर मालिनी गौड़ की तारीफ की है। इसके लिए उन्होंने एक ट्वीट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि इंदौर स्वच्छता में लगातार पांच बार नंबर वन आया है। इसका श्रेय इंदौर की महिला मेयर मालिनी गौड़ को जाता है।