इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मप्र शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली गृह ज्योति योजना का प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन कर रही हैं। एक माह के दौरान मालवा निमाड़ में करीब 30 लाख 54 हजार उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। इन उपभोक्ताओं प्रथम सौ यूनिट तक बिजली एक रूपए यूनिट की दर से प्रदान की गई है। इन उपभोक्ताओं को मप्र शासन की ओर से एक माह के दौरान कुल 142 करोड़ रूपए की सब्सिडी प्रदान की गई है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि तीस दिन के दौरान 150 यूनिट व प्रतिदिन औसत पांच यूनिट की खपत वाले घरेलू उपभोक्ता इस योजना की पात्रता में आते है। बीते माह कंपनी क्षेत्र में 30.54 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हुए है। इसमें से करीब 18 लाख इंदौर राजस्व संभाग के व 12 लाख 54 हजार उज्जैन संभाग के है। इंदौर जिले पौने चार लाख उपभोक्ता माह के दौरान गृह ज्योति योजना से लाभान्वित हुए है। इन्हें करीब 20 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। उज्जैन जिले में 2.75 लाख,धार जिले में 2.74 लाख, खऱगोन जिले में 2.50लाख उपभोक्ता योजना से लाभान्वित हुए है । इसी तरह रतलाम जिले में 2.40 लाख, देवास जिले में 2.15 लाख, मंदसौर जिले में 2.31 लाख, बड़वानी जिले में 2 लाख, झाबुआ जिले में पौने 2 लाख के करीब उपभोक्ताओं को सौ यूनिट तक बिजली का बिल 100 रूपए तक प्रदान कर सब्सिडी का लाभ दिया गया हैं।