वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री अभय छजलानी को पत्नी शोक

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री अभय छजलानी की धर्मपत्नी एवं विनय छजलानी की माताजी श्रीमती पुष्पा छजलानी का दुखद निधन मंगलवार को हो गया।

श्रीमती छजलानी अत्यंत धार्मिक और उदार स्वभाव की थीं और लंबे समय तक सामाजिक कार्यों में भी संलग्न रहीं। पिछले कुछ समय से वे अस्वस्थ थीं। उनकी इच्छा के अनुरूप उनका नेत्रदान किया गया।श्रीमती छजलानी की अंतिम यात्रा 5 जनवरी प्रातः 11:30 बजे डायस्पार्क कैम्पस, 65 बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग से पंचकुइया श्मशान घाट जाएगी। श्रीमती छजलानी के निधन पर पर शहर के गणमान्य जनों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।