Indore News : इंदौर शहर की सबसे बड़ी अवैध इमारत अगर कोई है तो उसका नाम है फड़नीस काम्प्लेक्स ,एमजी रोड पर स्थित इस अवैध इमारत में नक्शे के साथ भारी हेराफेरी की गई है पूरी बिल्डिंग में कहीं कोई पार्किंग नहीं है । क्या यह संभव है कि जिस बिल्डिंग में 200 से अधिक कार्यालय और दुकानें हैं वहां पर गाड़ी पार्क के लिए कोई व्यवस्था नहीं है यही वजह है कि खातीपुरा की वह गली जहां पर यह अवैध इमारत बनी हुई है पूरी तरह से न्यूसेंस ज़ोन बन गई है , दिनभर गाड़ियां लगाने के लिए मारामारी चलती है ।
यहां तक कि इस बिल्डिंग में स्थित महाराष्ट्र बैंक में आने वाले ग्राहकों को भी अपनी गाड़ी लगाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है कुल मिलाकर इस अवैध इमारत का निर्माण करने वाले अब इंदौर शहर के तथाकथित शिक्षाविद बन गए हैं पहले उन्होंने शहर का नक्शा बिगाड़ा और अब एजुकेशन की वाट लगाने पर तुले हुए हैं। यदि अभी भी नगर निगम इस अवैध बिल्डिंग की जांच कराएं तो पता चलेगा कि कहीं कोई ओपन स्पेस नहीं छोड़ा गया है शर्मनाक स्थिति तो यह है कि नगर निगम आज तक इस अवैध इमारत के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर पाया है ।