Indore News: इंदौर में सफाई को लेकर जंग शुरू, आयुक्त ने किया कई क्षेत्रों का निरिक्षण

Mohit
Updated on:

इंदौर: आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा दीपोत्सव दीपावली के पश्चात शहर के विभिन्न स्थानों पटाखे छोड़ने से दुकानदारों के द्वारा भारी मात्रा में कचरा हो जाता है! नगर निगम इंदौर की टीम द्वारा रात्रि 3 बजे से जारी सफाई अभियान का प्रातः शहर के विभिन्न स्थानों मैं सफाई व्यवस्था का आयुक्त पाल द्वारा निरीक्षण किया गया।

आयुक्त  पाल द्वारा निगम के विशेष सफाई अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों राजवाड़ा, एमजी रोड, खजूरी बाजार, गोराकुंड, शीतलामाता बाजार, इतवारिया बाजार, जवाहर मार्ग, संजय सेतु, एमजी रोड थाना, जेल रोड, कोठारी मार्केट, हाई कोर्ट, रेगल चौराहा रानी सती गेट, लेटन चौराहा, मालवा मिल चौराहा, पाटनीपुरा, नंदा नगर, आस्था टॉकीज, भमोरी, बीआरटीएस एवं शहर के अन्य स्थानों एवं प्रमुख बाजारों चलाए जा रहे सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निगम द्वारा देहाती से चलाए जा रहे स्वच्छता सफाई अभियान के तहत प्रातः 9:00 बजे तक शहर के प्रमुख बाजार स्थान एवं चौराहे साफ पाए गए एवं कुछ स्थानों पर कचरे के ढेर पाए जाने पर आयुक्त द्वारा संबंधित सीएसआई एवं दरोगा को वर्कशॉप विभाग से ओपन टीपर एवं अन्य संसाधन उपलब्ध करा कर सफाई कराने के निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें – Indore: कोविड से अनाथ हुए बच्चों को मिली सौगातें, कलेक्टर ने बाटी खुशियां

रात में हुआ कचरा सुबह हो गई सफाई

दीपावली के दौरान शहर के प्रमुख बाजारों एवं मार्गों पर लगे छोटी-छोटी दुकानों एवं रेहडी वालों द्वारा नागरिकों द्वारा पटाखे छोड़ने से रात्रि में भारी मात्रा में शहर में कचरा हो गया था, निगम द्वारा देर रात्रि से ही शहर के प्रमुख बाजारों एवं स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाते हुए एवं अतिरिक्त संसाधन लगाकर जिस क्षेत्रों में रात में कचरे का ढेर लगे थे वहां पर निगम द्वारा प्रातः काल में साफ करा दिया गया।