Indore News: वायु प्रदूषण गुणवत्ता पर प्रशिक्षण, सफाई मित्रों को किया जागरूक

Share on:

इंदौर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 एवं क्लीन एयर मिशन को दृष्टिगता को इंदौर (Indore) हमेशा ही ऊपर रखता है। इसी कड़ी में अब हॉट स्पॉट कुशवाह नगर में वायु प्रदूषण गुणवत्ता के नियंत्रण और सुधार हेतु सफाई मित्रों को टीम HMS द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में निम्न बिंदुओं पे चर्चा की गई। इस दौरान उन्हें बताया गया कि, खुलें में कचरे को ना जलाएं। आसपास फुटपाथ पर सड़क पर धूल जमा ना होने दे। दिवाली में फाटकों का कचरा जलने न दे उसे अलग अलग बोरियो में रखे।

इसके अलावा इस परिक्षण में बताया गया कि, कचरा केवल कचरा गाड़ी में ही डालें। भवन निर्माण एवं अन्य विकास कार्य में ग्रीन नेट तथा अन्य प्रदुषण नियंत्रण के उपाय करना सुनिश्चित करें। कार्यस्थल पर निर्माण एवं विध्वंस मलबा खुले में ना छोड़ें मलबा निगम के अनुबंधित वाहन को ही दें। ज्यादा से ज्यादा लोक परिवहन व सायकल का प्रयोग करें और घरेलु हानिकारक कचरे को प्रतिदिन डोर टू डोर कचरा वाहन में ही डालें।

प्रशिक्षण में स्वास्थ अधिकारी गौतम सर,सीएसआई राकेश डांगोरिया,सहायक सीएसआई योगेश, वार्ड दरोगा, सभी सफाई मित्र उपस्थित हुए।