इंदौर: इंदौर में बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आज से पांच दिवसीय कोरोना कर्फ्यू लगाया है, इसी के साथ ही प्रशासन द्वारा लगाए गए इस कोरोना कर्फ्यू में कुछ जरुरी रोजमर्रा की चीजों की दुकाने खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन उनके लिए भी एक सिमित समय सीमा तय की गई है, इस कोरोना कर्फ्यू के चलते शहर में आज से दूध वितरण के लिए जिला प्रशासन का नया आदेश आ गया है।
जिला प्रशासन के नए आदेश के अनुसार अब कोरोना कर्फ्यू में दूध वितरण के लिए शाम 4 बजे से 7 बजे शाम दिया गया है, साथ ही शहर में कोरोना कर्फ्यू के लागू करने के साथ ही कुछ अन्य गतिविधिया भी है जिन्हे परतबन्ध मुक्त रखा गया है।