Indore News : युवक से संबंध बनाना चाहता था किन्नर, मना करने पर कर दी हत्या

Ayushi
Updated on:
Shocking News

Indore News : इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में रियल स्टेट कंपनी के सेल्स डायरेक्टर दिव्यांशु की बुधवार को हत्या हो गई थी। ऐसे में परिवार वालों का शक था कि उनकी हत्या किसी पहचान वाले ने ही की है। लेकिन जब इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की गई तो पुलिस ने किन्नर सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि किन्नर ने मृतक पर संबंध बनाने का दबाव बनाया था। लेकिन संबंध नहीं बन पाया जिस वजह से किन्नर के साथी ने दिव्यांशु पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था।

जानकारी के मुताबिक, लसूड़िया पुलिस और विजय नगर पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। वहीं किन्नर जोया सहित तीनों आरोपियों ने हत्या करना कबूल किया है।

क्या है मामला?

बता दे, दिव्यांशु अपने दोस्त के साथ बुधवार देर रात 2 बजे दिव्यांशु बाइक से अपने घर लौट रहे थे। तभी बॉम्बे हॉस्पिटल के नजदीक बाइक से आए हमलावरों ने हमारी गाड़ी को ओवरटेक किया। उनके साथ एक लड़की थी, हमलावर जबरदस्ती दिव्यांशु पर उस लड़की को अपने साथ ले जाने का दबाव बनाने लगे.मना करने पर हमलावरों ने उसपर चाकू से वार कर दिए। जिससे उसकी मौत हो गई।