Indore News: स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर ने ऑनलाइन चलाया स्वछता का पंच अभियान

Rishabh
Published on:

इंदौर दिनांक 01 फरवरी 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को दृष्टिगत रखते हुए, नगर निगम इंदौर स्वच्छ भारत मिशन विभाग द्वारा शहर में नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से विभिन्न अभियान चलाये जा रहे है, जिनमें इंदौर के स्वच्छता ब्रांड अम्बेसडर के सहयोग से अलग-अलग जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे है।इसी क्रम में आज पदमश्री जनक पलटा मगिलिगन का इंदौर के 16 स्कूलों, कालेजो, विद्यालयो, रोटरी क्लब सदस्यों के लिए स्वच्छता का पंच अभियान आई.ए.टी.वी. एजुकेशनल एकेडमी, दुधिया से जूम एप के माध्यम से ऑनलाइन किया गया।

पदमश्री जनक पलटा मगिलिगन ने विद्यालय के लगभग 50-60 शिक्षक शिक्षिकाओं, 10 पालक के साथ 200 विद्यार्थियों से अपना अनुभव साझा किया, जिसमे मुख्य रूप से यह समझाया की हम सब अपने जीवन में अपने क्षेत्र में कोशिश करे की हमारा शहर कचरा मुक्त हो, प्लास्टिक मुक्त हो, इसके लिये जरूरी है कि हम सभी बाजार जाते समय कपड़े का थैला का उपयोग करे, अपनी पानी की बाॅटल साथ रखे, डिस्पोजल ग्लास का उपयोग ना करे, सूखा-गीला कचरा अलग कर उसे सही कूड़ेदान में डाले, सार्वजनिक शौचालयों व हर जगह साफ रखे, अगर हम शहर में कही भी घूम रहे है तो कचर को सही कूडादान में डाले जिससे कही भी गन्दगी न फैले ।

पदमश्री  जनक पलटा मगिलिगन ने बताया कि 4 आर होते है सभी विद्यार्थियों को 5 आर के बारे में समझाया गया। पदमश्री पलटा ने बताया कि कोशिस करे की शहर कचड़ा मुक्त रह, कोशिश करे की अपने साथ में रियुजिबल थैला लेकर चले, जिसमे अपना गिलास आदि समान रखे। आप सभी अपने जीवन में रिथिंक का आप्शन अपनाये कोशिस करे खुला समान खरीदे और उसे कपडे के थैले ले साथ ही कोशिस करे की कचड़े को नदी नाले में न डाले। आप सब को जानकर हैरानी होगी की प्लास्टिक में सडक पर पड़ी जूठन खाने से प्लास्टिक अंदर जाने से एक गाय के ऑपरेशन करने पर पेट से 35 किलोग्राम पोलीथिन निकली थी।

साथ में यह भी कोशिश करे की एक्सपेरी डेट की दवाई नदी-नालो में व यहां-वहां ना फैंके, नदी-तालाबो को दूषित ना करे, आप सभी स्वछतादूत है स्वच्छता से हम, हमारा पर्यावरण, हमारी पृथ्वी है, इससे पशु पक्षी सभी स्वस्थ रहेंग।स्वाहा कम्पनी के वेस्ट-प्रबंधक  समीर शर्मा ने इंदौर नगर निगम की कचरा प्रबंधन नीति की जानकारी इसमे दी और बच्चो के कम्पोस्टिंग, 311 एप संबधित सवालों के जवाब भी दिए। विद्यालय परिवार की ओर से उपप्राचार्या सारिका शर्मा, ने परम श्रद्धेया पद्मश्री जनक पलटा दीदी एवं समीर शर्मा व सभी का आभार व्यक्त किया एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शुभा रंजन चटर्जी को धन्यवाद प्रेषित किया जिन्होंने इस अभियान में शामिल होने हेतु सभी को प्रेरित किया।