इंदौर (Indore News): धार रेल लाओ महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष पवन जैन ने संसाद शंकर लालवानी से मुलाकात कर उन्हें दाहोद लाईन को लेकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में लिखा है कि “आपकी मजबुत इच्छा शक्ति व इरादे के कारण हाल ही में इंदौर दाहोद रेल के लिये 50 करोड़ रुपये और आवंटित कराये है रेल लाओ महासमिति एवं चार झाबुआ की जनता आपका आभार मानती है साथ ही आपसे निवेदन है कि इंदौर दाहोद लाईन को रेल अधिकारियों में लुप लाईन में डालकर बंद कर रखा है। जिसके कारण करोड़ों का नुकसान भारत सरकार को ही रहा है साथ ही लागत भी बढ़ रही है और जनता के सपनों को रौंदा जा रहा है। अब आप जैसा भागीरथी शिघ्र ही बंद पड़े काम को प्रारंभ करवाये तथा इस रेल को धार तक जल्दी लाने के लिये मेट्रो ट्रेन के समान सेल गठित करें।”
आगे लिखा गया कि “वर्तमान में छोटा उदयपुर घार रेल परियोजना का कार्य तेज गति से चल रहा है छोटा उदयपुर से जोबट तक रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है जोबट से 10 कि.मी. धार की और काम चल रहा है जो सन् 2023 तक पूरा हो जायेगा। इसलिये वर्तमान में इंदौर-दाहोद रेल को घातक लाकर उस परियोजना को वर्तमान में छोटा उदयपुर चार से जोड़ा जा सकता है जिससे यह रेल बाम्बे तक दोड़ने लगेगी। साथ ही बाम्बे की 120 कि.मी दूरी कम हो जायेगी पीथमपुर से सिधा माल बाम्बे बंदरगाह पर पहुंच जायेगा।”
ज्ञापन में आगे लिखा गया कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रेल का वादा पूरा होगा साथ ही वर्षो पुरानी मांग आदिवासीयों की पूरी होगी आशा है आप शिघ्र ही इस और पहल कर टीवी से धार की और बन पड़े कार्य को साथ ही सुरंग के कार्य को प्रारंभ कराये जिससे सन् 2023 तक रेल पटरी पर दौडने लगेगी। जिससे लाखो आदिवासीयों को रोजगार के नये साधन उपलब्ध होगे पलायन भी रुकेगा। अतः श्रीमान से निवेदन है कि शिघ्र ही इंदौर दाहोद रेल लाईन के कार्य को प्रारंभ करवायेगे।”