Indore MIC meeting : पंचम की फेल अब संत बालीनाथ नगर के नाम से जानी जाएगी

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: February 28, 2023

इंदौर। इंदौर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (एमआइसी) की आज बैठक चल रही है। इसमें इंदौर की कई प्रमुख सड़कों व पुल निर्माण की सैद्धांतिक मंजूरी मिली है। पंचम की फेल (Pancham ki fail) अब संत बालीनाथ नगर (Sant Balinath Nagar) ने नाम से जानी जाएगी। पंचम की फेल का नाम बदलने की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी।

वहीं, आज लवकुश ओवरब्रिज का नाम भी बदलकर वरिष्ठ नेता बड़े भैया स्व. विष्णुप्रसाद शुक्ला (Vishnuprasad Shukla) के नाम पर रखा जाएगा। बैठक में बायपास पर राऊ चौराहे से डीपीएस स्कूल तक एक और 77 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाने वाली सर्विस रोड के निर्माण को लेकर चर्चा होगी। एमआइसी की बैठक में प्रमुख मार्गों पर प्रवेश द्वार बनाने के प्रोजेक्ट को भी स्वीकृति के लिए रखा जाएगा।

Also Read – बड़े आतंकी हमले की साजिश रचने वाला सरफराज इंदौर से गिरफ्तार, पाकिस्‍तान-चीन में ली ट्रेनिंग, NIA ने जारी किया था अलर्ट

बैठक में आए ये प्रस्ताव
लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महारानी लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन, पंचम की फेल को संत बालीनाथ नगर, लवकुश चौराहा का नाम पं. विष्णु प्रसाद शुक्ला, चंदन नगर चौराहे का नाम चंद्रशेखर चौराहा, बालदा कालोनी का नाम बालकृष्ण कालाेनी करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी।

इंदौर नगर निगम की मेयर इन कौंसिल की बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि, अब कल यानी 1 मार्च से राजवाड़ा में पर्यटकों को सशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, राजवाड़ा (Rajwada) में अभी तक पर्यटक नि:शुल्क ही खूबसूरती निहार रहे थे। लेकिन अब राजवाड़ा देखने के लिए 20 रुपए टिकट के पैसे चुकाने होंगे।