इंदौर (Indore News): आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा कनाडिया रोड प्रेम बंधन गार्डन के सामने से गोयल नगर होते हुए खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) पार्किंग तक पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, सिटी इंजीनियर अशोक राठौर, खजराना गणेश मंदिर के दुबे एवं पुजारी अशोक भट्ट एवं अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कनाडिया रोड के प्रेम बंधन गार्डन के सामने से शासकीय भूमि पर गोयल नगर होते हुए खजराना गणेश मंदिर तक प्रस्तावित 18 मीटर चौड़े एवं लगभग 1350 मीटर लंबाई के पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त मार्ग पूर्व में शासकीय रास्ता हुआ करता था।
ये भी पढ़े – Indore News : आज से AICTSL से जाने वाले सभी यात्रियों को दिखाना होगा टीकाकरण सर्टिफिकेट
आयुक्त पाल ने बताया कि वर्तमान में कनाडिया एवं पूर्वी क्षेत्र के लोगों को खजराना गणेश मंदिर जाने के लिए पहले बंगाली चौराहा फिर खजराना चौराहा होते हुए खजराना गणेश मंदिर पहुंच पाते हैं, कनाडिया रोड प्रेम बंधन गार्डन शासकीय भूमि के रास्ते गोयल नगर होते हुए खजराना गणेश मंदिर तक पहुंच मार्ग होने से कनाडिया एवं अन्य क्षेत्र के नागरिक कनाडिया से सीधे ही खजराना गणेश मंदिर की पार्किंग तक कम समय में एवं कम दूरी में भगवान गणेश के दर्शन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।