Indore News : मुख्य आर्टिस्ट व आर्टिस्ट संग्रहाध्यक्ष के रूप में मेहुल जैन होंगे, जो देश विदेश के कलाकारों को जोड़ने व अनोखे आर्टवर्क भी बनाने का काम करेंगे। इंदौर शहर के प्रतिष्ठित कलाकार प्रदीप कर्निक भी इस योजना में अपना सहयोग देंगे। “मिथ्यम्” नाम से इस NFT कार्य को करा जाएगा, जिसके नाम में अंग्रेजी शब्द “मिथ”, हिंदी शब्द “मिथ्या” एवं संस्कृत के मूलरूप “मिथ्यं” का प्रयोग है।
मुक्तांश जैन द्वारा कलाकारों के आर्ट वर्क्स को NFT में कन्वर्ट कर, ऑनलाइन लिस्टिंग की प्रक्रिया की जाएगी। डिजिटल आर्ट के मास्टर एवं उपदेशक संजय पवार जी के साथ जय सूर्यवंशी, विनम्र जैन, शाश्वत श्रीवास्तव एवं कई अन्य इंदौर शहर के कलाकर भी जुड़ चुके हैं। विश्व भर से हज़ार से भी ज्यादा आर्टिस्ट शामिल हो चुके हैं। पहले चरण की 21 NFT के साथ शुरुआत होगी जिनकी कीमत $999 से $9999 होगी। इन NFT का प्रमुख कार्य भारतीय कलाकारों के काम को पूरे विश्व तक पहुंचने का होगा।