Indore News : राष्ट्रपति भवन में दिखाई देगी इंदौर की इंदिरा, आयुक्त ने दिखाई उदारता

Ayushi
Updated on:

Indore News : इंदौर नगर पालिक निगम की कर्तव्यनिष्ठ महिला सफ़ाईकर्मी इंदिरा राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati bhavan) में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन के अवार्ड समारोह में दिखाई देगी। नगर निगम की आयुक्त प्रतिभा पाल ने उदारता का भाव रखते हुए इंदिरा और उनके बेटे के लिए हवाई यात्रा की व्यवस्था की है।

हम आपको बता दें की महिला सफ़ाईकर्मी इंदिरा नगर निगम की सबसे मेहनती सफ़ाईकर्मियों में से एक है। इंदिरा रामबाग और नारायणबाग में सालों से बिना अवकाश लिए सफ़ाई का ज़िम्मा संभाल रही है।

Must read – शराब की दुकान पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे आरोपी, पुलिस ने 5 को दबोचा

इंदिरा की सबसे बड़ी विशेषता यह है की सफ़ाई के साथ ही वह प्रतिदिन सुबह 4 बजे से घरों के बाहर रंगोली भी बनाती है। कार्यस्थल के रहवासियों और इंदिरा के बीच का रिश्ता भी अब पारिवारिक हो गया है। इंदौर की इंदिरा की इसी लगनशीलता को देखते हुए आयुक्त प्रतिभा पाल उन्हें अपनी टीम के साथ दिल्ली लेकर गई है।