Indore News : इंदौर चिड़ियाघर से भागे तेंदुए के मामले में आज वन मंत्री विजय शाह भी इंदौर के चिड़ियाघर पहुंचे। उन्होंने यहां वन विभाग और चिड़ियाघर के प्रभारी डॉ उत्तम यादव से तेंदुए के खोजबीन अभियान की जानकारी ली। विजय शाह ने कहा कैमरे में जो धुंधली तस्वीर दिखाई दे रही है वह तेंदुए की ही है । मैं मेरे अनुभव से कह सकता हूं।
वन मंत्री ने कहा कि जो धुंधली तस्वीर दिखाई दे रही है वह या तो टाइगर की है या तेंदुए की है टाइगर तो हो नहीं सकता है इसलिए यह तस्वीर तेंदुए की ही है। तेंदुआ किस तरह से चलता है इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह तस्वीर तेंदुए की ही है। वन मंत्री ने कहा कि 11 दिसंबर को मैं स्वयं इस मामले की समीक्षा करूंगा।