इंदौर: इंदौर जिले के अपर कलेक्टर राजेश राठौर ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना से लगभग 2000 मृतकों के परिवारों को 50-50 हजार रु की अनुग्रह राशि दी जा चुकी है। राठौर ने बताया कि जिले में अब तक लगभग 3450 आवेदन प्रस्तुत हुए हैं । जिनमें से लगभग एक हजार आवेदन अपूर्ण हैं।
उन्होंने बताया कि जिस भी व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है अगर पति की मृत्यु हुई है तो पत्नी को और अगर पत्नी की मृत्यु हुई है तो पति को प्राथमिकता से अनुग्रह राशि दी गई है। राठौर ने बताया कि अनुग्रह राशि प्राप्त करने की पात्रता को लेकर अब तक कोई विवाद सामने नहीं आया है। इसके चलते अभी तक एक भी आवेदन कमेटी के सम्मुख नहीं गया है।