इंदौर : वर्तमान कोरोना महामारी की रोकथाम व ग्रसित लोगों की सहायता के लिये सभी 85 वार्डों में आपदा प्रबंधन समिति बनाई गई है । जो कि अपने-अपने वार्डों में कोरोना महामारी से संक्रमित लोगों की सहायता और आवश्यक व्यवस्था जुटाऐगी।
आज विधानसभा एक की आपदा प्रबंधन समिती की आवश्यक बैठक नरसिंह वाटिका में भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष जयदीप जैन, संदीप दुबे, मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा एवं विधानसभा 1 के पांचों मंडल अध्यक्ष तथा सभी पांचों मंडल के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ संपन्न हुई। साथ ही बैठक में निगम द्वारा नियुक्त अधिकारी भी शामिल थे।
बैठक में भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि आपदा प्रबंध समिति को क्या-क्या कार्य करना है। आपने उपस्थित सभी सदस्यों को बताया कि अपने अपने वार्ड में कोरोना संक्रमित लोगों की सहायता करना है। उन्हें अस्पताल पहुंचाने में मदद करना है।
अस्पताल में उनका इलाज व्यवस्थित हो जाए इसकी व्यवस्था करना है, साथ ही उनकी एवं अटेंडर की भोजन व्यवस्था भी करना है। घर घर पहुंच कर पता करना है कि कोई इस संक्रमण से ग्रसित तो नहीं है, यदि है तो उसका तुरंत इलाज कराने की व्यवस्था करना है। आपने कहा कि इस संक्रमण महामारी को ध्यान में रखते हुए आमजन की समुचित व्यवस्थाएं हमें देखना होगी।