Indore News: 6 प्रॉपर्टी दलालों की पेशी , डेमला को भेजा जेल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: October 22, 2021

प्रॉपर्टी ब्रोकर यानी दलालों के खिलाफ प्रशासन ने जो कार्रवाई शुरू की , उसमें आज एक बड़े चर्चित दलाल उमेश डेमला को जेल भेज दिया गया . कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर पिछले दिनों 9 दलालों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किये गए थे, ये दलाल डायरियों पर कई कालोनियों का माल बेच चुके हैं और आने वाले समय में जनता और निदेशकों के साथ ठगी न हो लिहाजा प्रशासन ने इन दलालों पर शिकंजा कसा . आज अपर कलेक्टर राजेश राठौर की कोर्ट में 6 दलालों की पेशी हुई , जिसमें संजय मालाणी ,सुनील जैन, गौतम जैन, गणेश खंडेलवाल ,कमल गोयल , के साथ उमेश डेमला भी रहा ,


5 दलालों को बांड ओवर किया गया लेकिन उमेश डेमला को 107 और 116 सीआरपीसी के तहत जेल भेज दिया . उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों डायरियों पर सबसे अधिक माल उमेश डेमला ने ही बेचा , जिसमें शहर के चर्चित ग्रुप और कॉलोनाइजर शामिल रहे . रेडीमेड कांप्लेक्स के अपने दफ्तर पर ही डेमला दलाली की राशि एकत्रित करता था और वहां का अध्यक्ष भी है . इसके पूर्व डेमला ने मालवा वनस्पति के भूखंड भी रेडीमेड व्यापारियों को बेचे और व्यापारी इस मामले में भी ठगी का शिकार हुए और इसकी कई शिकायतें जिला प्रशासन तक पहुंची , लिहाजा कई शिकायतों के मद्देनजर डेमला को जेल भेजने के आदेश दिए गए .