इंदौर -दिनांक 29 अक्टूबर 2021- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु इन्दौर शहर में अवैध शराब/नशे की गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर ) श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर (Indore) महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अति. पुलिस अधीक्षक जोन 2 श्री प्रशांत चौबे, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री बी पी एस परिहार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कार से अवैध शराब की सप्लाई करने वाले तीन बदमाशों को पकड़ा गया है।
क्षेत्र में अवैध शराब एवं नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्यवाही के तहत थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी को को मुखबिर द्वारा पिछले तीन दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ व्यक्ति अवैध देशी शराब चंदन नगर क्षेत्र से में सप्लाय कर रहे हैं।
सूचना पर विश्वास कर आज दिनांक 29.10.2021 को सुबह प्रभात गश्त के दौरान थाना प्रभारी दिलीप कुमार पुरी द्वारा अलग अलग 3 टीम बनाकर क्षेत्र में उक्त संदिग्ध कार को पकड़ने हेतु लगाई गईं । जैसे ही सहयोग नगर मोड़ पर एक स्विफ्ट कार दिखी वैसे ही चंदन नगर पुलिस टीम द्वारा उसे रोका गया तो उसमें से 4 व्यक्ति कार छोड़कर भागने लगे जिनमे 3 व्यक्तियों को पुलिस बल द्वारा पकड़ा गया व 1 व्यक्ति भाग गया। उक्त स्विफ्ट कार को चेक करते उसमें 14 पेटी अवैध देशी शराब की मिली ततपश्चात तीनों व्यक्तियों से उक्त अवैध देशी शराब व स्विफ्ट कार को विधिवत जब्त कर मय आरोपी थाना लाया गया । उक्त व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम 1-दीपक पिता रामसिंह चौहान निवासी जयश्री नगर इन्दौर, 2-रवि पिता आनन्द लाल मकवाना निवासी नगीन नगर इन्दौर, 3- हरीश पिता जगदीश पंवार निवासी व्यास नगर इन्दौर का होना बताया। आरोपियों से अवैध शराब के स्रोत आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिलीप कुमार पुरी, उनि देवेन्द्र मिश्रा, प्रआर कमलेश चावड़ा, प्रआर अभिषेक सिंह पंवार, आरक्षक होतम की सराहनीय भूमिका रही ।