इंदौर नगर निगम ने अवैध निर्माण पर की बड़ी कार्यवाही, कच्चे-पक्के मकानों को किया ध्वस्त

rohit_kanude
Published on:

इन्दौर। आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में झोन 11 भवन अधिकारी अनूप गोयल द्वारा वार्ड 54 अंतर्गत सर्वे क्रमांक 406 मुसाखेडी इदरीश में अवैध रूप से निर्माणधीन भवनो एवं पानी की टंकी के सामने रामबहादुर पाल, अरविंद ठाकुर, दिलीप चौहान, कैलाश नाथ, रमाकांत सिलावट, महेश हनोतिया द्वारा 10 हजार स्के.फीट भूमि पर अवैध कब्जा करने पर निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा अवैध निर्माण हटाने की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी अनुप गोयल, भवन निरीक्षक नागेन्द्रसिंह भदोरिया एवं अन्य उपस्थित थे।

इसके साथ ही झोन क्रमांक 16 भवन अधिकारी गजल खन्ना के निर्देशन में झोन क्रमांक 16 वार्ड क्रमांक 15 के अंतर्गत पटेल नगर में एअरपोर्ट के सामने रोड चौडीकरण कार्य मे बाधक 12 से अधिक कच्चे-पक्के निर्माण को निगम रिमूव्हल विभाग द्वारा हटाने की कार्यवाही की गई, इस दौरान क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा स्वंय अपना बाधक निर्माण हटाने में निगम को सहयोग किया गया। कार्यवाही के दौरान भवन अधिकारी गजल खन्ना, भवन निरीक्षक वैभव देवलासे व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।