इंदौर(Indore) : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छता अभियान के साथ ही हाई प्रेशर जेट ट्री वाशर मशीन के माध्यम से वीआईपी रोड पर स्थित डिवाइडर एवं ग्रीन बेल्ट के पेड़ पौधों की सफाई एवं धुलाई कार्य का निरीक्षण किया गया।
आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण एवं प्रवासी भारतीय सम्मेलन को दृष्टिगत रखते हुए निगम द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे नवीन प्रयोग के अंतर्गत शहर के डिवाइडर एवं ग्रीनबेल्ट तथा सड़क किनारे लगे पेड़ पौधों की धूल मिट्टी आदि से सफाई के लिए निगम द्वारा 5 हाई प्रेशर जेट ट्री वाशर मशीन के माध्यम से सफाई कार्य किया जा रहा है, जिससे कि शहर की सड़कों की सफाई के साथ ही सड़क किनारे लगे पेड़ पौधों की भी सफाई का कार्य बहुत ही सरलता एवं शीघ्रता से किया जाएगा एवं पेड़ पौधे भी तरोताजा महसूस करेंगे।