इंदौर नगर निगम ने करदाताओं की सुविधा के लिए वार्डों में लगाया शिविर

Share on:

इंदौर। राजस्व प्रभारी निरंजनसिंह चौहान ने बताया कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार करदाताओ की सुविधा के लिये दिनांक 25 जनवरी 2023 को विभिन्न झोनल कार्योलय के संबंधित वार्ड क्षेत्रो में शिविर का आयोजन किया जा रहा है, उक्त शिविर में करदाताआ अपने बकाया संपतिकर, जलकर, कचरा प्रबंधन शुल्क का मौके पर ही भुगतान कर सकेगे।

राजस्व प्रभारी निरंजनसिंह चौहान ने बताया कि निगम द्वारा आयोजित शिविर में करदाताओ की सुविधा हेतु बकाया संपतिकर, जलकर व कचरा प्रबंधन शुल्क का एक ही स्थान पर भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसके तहत निम्नानुसार झोनवार/वार्ड वार शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें

झोन क्रमांक 01 में
वार्ड क्रमांक 07 में पाल धर्मशाला जिंसी चौराहा
वार्ड क्रमांक 08 में जाकीर हुसैन हॉल
वार्ड क्रमांक 16 में सरकार परिसर छोटा बांगडदा

झोन क्रमांक 02
वार्ड क्रमांक 06 में धर्मराज कालोनी, शनि मंदिर
वार्ड क्रमांक 67 में छत्रीपुरा/छत्रीबाग राम मंदिर
वार्ड क्रमांक 68 में मीना बाजार
वार्ड क्रमांक 69 में सराफा सोना चांदी एसोसिएशन
वार्ड क्रमांक 70 में आदर्श इंदिरा नगर शिव मंदिर

झोन क्रमांक 03
वार्ड क्रमांक 56 में नयापुरा सांई मंदिर
वार्ड क्रमांक 57 में तिलक पथ पार्षद कार्यालय
वार्ड क्रमांक 58 में अहिल्या पल्टन अजय डेरी के पीछे पार्षद कार्यालय

झोन क्रमांक 04
वार्ड क्रमांक 13 में शुभ नगर दरगाह वाली गली

झोन क्रमांक 05
वार्ड क्रमांक 22 में शबरी नगर

झोन क्रमांक 06
वार्ड क्रमांक 24 में कुलकर्णी का भटटा गांधी चौक
वार्ड क्रमांक 25 में मोती बाबा का मंदिर स्टेडियम ग्राउण्ड नंदा नगर
वार्ड क्रमांक 26 में दीनदयाल परिसर नेहरू नगर
वार्ड क्रमांक 27 में मजदूर चौक नंदा नगर रोड नंबर 11

Also Read : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति मुर्मू ने देश को किया संबोधित, कही ये बड़ी बातें

झोन क्रमांक 07
वार्ड क्रमांक 29 में मेकेनिक नगर, सेक्टर सीआरआर टायर के पास
वार्ड क्रमांक 31 में भाग्यश्री नगर
वार्ड क्रमांक 32 में स्कीम नंबर 78 स्लाईस 5 पानी की टंकी के पास
वार्ड क्रमांक 34 में स्कीम नंबर 78 पानी की टंकी के पास पोस्ट आफिस के सामने स्लाईस 1 व 3 सेक्टर

झोन क्रमांक 08
वार्ड क्रमांक 30 में अनिल नगर
वार्ड क्रमांक 35 में आईरिस पार्क
वार्ड क्रमांक 36 में अपोलो डीबी सीटी
वार्ड क्रमांक 37 में सांईकृपा कालोनी

झोन क्रमांक 09
वार्ड क्रमांक 44 में वार्ड आफिस के पास
वार्ड क्रमांक 45 में कम्युनिटी हॉल देव नगर
वार्ड क्रमांक 46 में शिवमंदिर सोमनाथ की जूनी चाल
वार्ड क्रमांक 47 में स्कीम नंबर 91 पानी की टंकी के पास

झोन क्रमांक 10
वार्ड क्रमांक 38 में ममता कालोनी चौराहा उस्मान गेट के प ास
वार्ड क्रमांक 39 इल्याज कालोनी सुल्तान मैरिज गार्डन
वार्ड क्रमांक 40 में गणेशपुरी कालोनी मुख्य गेट
वार्ड क्रमांक 42 में टेलीफोन नगर शेरिंगवुढ स्कुल पास
वार्ड क्रमांक 43 में बडवाली प्लाजा

झोन क्रमांक 11
वार्ड क्रमांक 48 में लोटस गार्डन अपार्टमेट
वार्ड क्रमांक 49 में तिलक नगर स्केल के पास
वार्ड क्रमांक 54 में इदरिश नगर
वार्ड क्रमांक 55 में उषागंज जावरा कम्पाउण्ड
वार्ड क्रमांक 60 में बाबादीप कॉम्पलेक्स सियागंज

झोन क्रमांक 12
वार्ड क्रमांक 59 में नंदलालपुरा एलके गोरेपथ, नंदलालपुरा चौराहा
वार्ड क्रमांक 61 में बारगाल कालोनी पानी की टंकी पागनीसपागा
वार्ड क्रमांक 66 में त्रिवेणी कालोनी एक्सटेंशन
वार्ड क्रमांक 62 में गाडी अडडा जूनी इंदौर रजत जयंती स्कुल

झोन क्रमांक 13
वार्ड क्रमांक 74 में ब्रहमपुरी कालोनी
वार्ड क्रमांक 77 में गणेश नगर
वार्ड क्रमांक 78 में अनंदा परिसर
वार्ड क्रमांक 80 में राजेन्द्र नगर
वार्ड क्रमांक 81 में देवेन्द्र नगर

झोन क्रमांक 14
वार्ड क्रमांक 82 में श्रीराम नगर चौराहे पर

झोन क्रमांक 15
वार्ड क्रमांक 02 में लोहा गेट
वार्ड क्रमांक 72 में लोकमान्य नगर
वार्ड क्रमांक 73 में गुलजार चौराहा

झोन क्रमांक 16
वार्ड क्रमांक 01 में मारूति पैलेस माताजी मंदिर के पास
वार्ड क्रमांक 03 में चेतन स्कुल नंदन नगर
वार्ड क्रमाक 05 में केशव धर्मशाला गंगा कालोनी
वार्ड क्रमांक 14 में लक्ष्मी नगर 60 फीट रोड
वार्ड क्रमांक 15 में गांधी नगर गांधी प्रतिमा

झोन क्रमांक 17
वार्ड क्रमांक 18 में करोलबाग कैम्पस ग्राम भौंरासला
वार्ड क्रमांक 19 में ग्राम कुमेडी श्री राम एन्कलेव कैम्पस
वार्ड क्रमांक 20 में ग्राम सुखलिया मुकेश किराना स्टोर्स
वार्ड क्रमांक 23 में आदिनाथ नगर गार्डन

झोन क्रमांक 18
वार्ड क्रमांक 52 में अजय बाग बगीचा
वार्ड क्रमांक 63 में अग्रवाल नगर

झोन क्रमांक 19
वार्ड क्रमांक 76 में हैवन होम्स भिचौली मर्दाना
वार्ड क्रमांक 75 में तेजाजी चौक पादा
वार्ड क्रमांक 41 में ज्ञान सागर अपार्टमेंट

अपर आयुक्त अभिषेक गेहलोत द्वारा समस्त सहायक राजस्व अधिकारी, बिल कलेक्टर व अन्य विभागीय अधिकारियो को अपने-अपने झोन/वार्ड क्षेत्रो में आयोजित शिविर में आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये गये। इसके साथ ही समस्त सहायक राजस्व अधिकारी को अपने-अपने झोन/वार्ड क्षेत्र में करदाताओ की सुविधा हेतु लगाए जा रहे शिविर की जानकारी हेतु राजस्व विभाग की टीम के माध्यम से अलाउसमेंट करने के भी निर्देश दिये गये।