दीपावली धमाका : मृगनयनी दे रही 30 फीसदी छूट, कपड़ों सहित खरीदें ये सजावटी सामान

Akanksha
Published on:

इंदौर : कृष्णपुरा एम.जी. रोड़, इन्दौर स्थित मृगनयनी द्वारा दीपावली के लिये डिजाईनर बाग प्रिंट में क्रेप, शिफॉन, सिल्क व कॉटन की ‘उत्सवी साड़ियाँ सहित पारम्परिक देरी, महेश्वरी, कोसा साड़ियाँ, ड्रेस मटेरियल्स व आकर्षक बेडशीट तथा ‘दीपावली स्पेशल में विशेष सजावटी आयटम, सिल्वर कोटेड गिफ्ट, वंदनवार, मंगल चिन्ह, घर की सजावट के लिये कलाक हैण्डीक्राफ्ट, आदिवासी कला व ब्रास के गिफ्ट आयटम की अनेक नवीन वैरायटी रखी गई।

मृगनयनी पर दीपावली के लिये विशेष कामधेनु, दरी, योगा आसन लाए गये। वहीं पुर्त पाहा जेकेट, स्टोल्स, जरी पर्स एवं ज्वेलरी का नया स्टॉक भी लाया गया है। नये स्टान मडीया कुर्ते, बटिक कुर्ते, प्लाजो, शार्टस, बुलन शाल्स एवं हैण्डीक्राफ्ट में लेदर पर एक शिलान, बाट बैग, जूट फाइल फोल्डर भी लाये गये है। मृगनयनी म.प्र. एम्पारियम, इंदौर के महाप्रबंधक के अनुसार मृगनयनी पर टीकमगढ़ की दीपलक्ष्मी, दीपमालिकायें श्री लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियों गिरा दीया, घंटियाँ, पूजा थाली, हैण्डीक्राफ्ट की अनेक कलाकृति ग्राहकों को आधर्षित कर रही है। मृगनयनी द्वारा ग्राहकों के लिये 20+10% के त्यौहार डिस्काउंट साथ ‘शॉप-एन-विन’ ऑफर दिया जा रहा है।