Indore: सांसद लालवानी ने गरीब बस्तियों में मनाया दिवाली का त्यौहार, बच्चो व परिवारों को बांटे पटाखे व उपहार

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। आज शाम 5:00 बजे धोबी घाट बस्ती में प्यारे बच्चों को वरिष्ठजनों के माध्यम से पटाखा व अन्य घरेलू सामग्री वितरित की गई।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी नगर उपाध्यक्ष एकलव्य सिंह गौड़ क्षेत्र के वरिष्ठ बीजेपी नेता सांसद प्रतिनिधि श्याम लाल राजदेव वरिष्ठ अनिल नायडू विजय वाधवानी उपस्थित थे।

सभी अतिथियों का स्वागत क्षेत्र की पार्षद कंचन गिदवानी जी ने किया ।कार्यक्रम का संयोजन सांसद प्रतिनिधि विशाल गिदवानी जी ,योगेश राज देव जी भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री पृथ्वी चंदन शिव जितेंद्र खिच्ची ,दीपक राजानी, दीपक ढालिया, भरत ढालिया ने किया।

 

युवा मोर्चा से उपाध्यक्ष सनी टुटेजा युवा मोर्चा नगर मंत्री विक्की रघुवंशी, शहीद हेमू कालानी मंडल अध्यक्ष सचिन जेसवानी जी व साथियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। संचालन पृथ्वी चंदन शिव ने किया व अंत मे आभार क्षेत्र की पार्षद कंचन गिदवानी ने माना।

Also Read: Bhopal Breaking: भारत पेट्रोलियम डिपो में डीजल टैंक फटने से लगी आग, हादसे में 7 कर्मचारी घायल 3 की हालत नाजुक

टीम नमो शिव शंकर- अभ्युदय – युवा क्रांति -सिंधु मित्रमंडल – शिवशक्ति पेनल -मालवा संस्कृति मंच- सिख यूथ विंग व सभी सहयोगी संस्थाएं निरंतर ऐसे सेवा कार्य करते रहते है । कोरोना काल मे भी इन संस्थाओं ने सभी तरह की सेवाओं में अपना सर्वस्व लगा कर जनता की सेवा की थी। सांसद शंकर लालवानी जी ने उपस्थित बस्तीवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी व घरेलू उपयोगी वस्तुएं दीपावली उपहार स्वरूप दी ।