Indore Metro: इंदौर में शनिवार शाम से मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांधीनगर स्टेशन पर ट्रायल के लिए पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाई। आज का यह पल एतिहासिक बना।
इतना ही नहीं खुद सीएम ने कोच में बैठकर गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक 6 किमी का सफर तय किया। अब मेट्रो का यह ट्रायल लगातार चलेगा, उसके बाद आम लोग मेट्रो ट्रेन में बैठ सकेंगे। सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इंदौर में टेंपो से मेट्रो तक का सफर काफी रोमांचक रहा।
सीएम शिवराज द्वारा मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के बाद से इंदौर शहर अब देश के मेट्रो सिटी वाले शहरों की गिनती में शामिल हो रहा है। डिपो से लेकर स्टेशन और रूट पर खूब सजावट की गई है। गांधीनगर स्टेशन से स तक का एरिया लाइटिंग से जगमगा रहा है। कई जगह पर LED स्क्रीन भी लगी हुई है। शहर के लोग दूर-दूर से ट्रायल रन देखने पहुंचे। ट्रायल रन के लिए इंदौर वासियों का उत्साह सातवें आसमान पर हैं। कार्यक्रम स्थल पर लोग तिरंगा हाथों में लिए काफी खुश नजर आ रहे हैं।