इंदौर। आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा शहर की सफाई एवं स्वच्छता के लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, इसी क्रम में आयुक्त द्वारा प्रातः 6:00 बजे से पलासिया सूखे नाले से सफाई व्यवस्था एवं नाला सफाई व्यवस्था का निरीक्षण प्रारंभ किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, सहायक यंत्री सुनील गुप्ता, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, क्षेत्रीय सीएसआई, दरोगा एवं अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त सिंह द्वारा सर्वप्रथम प्रातः 6:00 पलासिया स्थित सूखे नाले का अवलोकन किया अवलोकन के दौरान पाया कि सूखे नाले में कचरा पड़ा होने पर उसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात झोन 10 वार्ड 43 स्थित इंडस्ट्री हाउस एवं ओल्ड पलासिया क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे भवन स्वामी द्वारा सीढ़ी तोड़कर c&d वेस्ट रोड किनारे रखा हुआ था, ईस पर आयुक्त द्वारा क्षेत्रीय सीएसआई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित भवन स्वामी के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करने तथा झोन 10 वार्ड 43 के क्षेत्रीय दरोगा गोपाल पटोना और सहायक दरोगा राहुल द्वारा उक्त क्षेत्र में c&d बेस्ट पड़ा होने पर वेतन रोकने के भी निर्देश दिए गए। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा रसोमा नाला की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया एवं यहां पर वर्टिकल गार्डन का निर्माण करने के भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए।
शहर की समस्त बस्तियों में पेयजल समस्या के निवारण हेतु सर्वे करने के लिए निर्देश
आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा जोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 35 के अंतर्गत निरंजनपुर स्थित झाड़ू बस्ती क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा बस्ती के रहवासियों से चर्चा की गई एवं पूछा गया कि यहां पर सफाई होती है या नहीं, रहवासियों ने बताया कि यहां पर सफाई व्यवस्था बहुत अच्छी है लेकिन पीने के पानी की बहुत समस्या होती है। इस पर आयुक्त द्वारा कार्यपालन यंत्री नर्मदा संजीव श्रीवास्तव को पानी की समस्या के निवारण हेतु निर्देश दिए गए।
Also Read – भक्तों का इंतजार हुआ खत्म, अक्षय तृतीया के दिन जारी हुईं राम मंदिर की अलौकिक तस्वीरें
इसके पश्चात आयुक्त द्वारा लसूडिया मोरी, देवास नाका स्थित तालाब का निरीक्षण किया गया एवं तालाब की सफाई कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय ग्राम वासियों ने बताया कि यहां पर गंदे पानी की बड़ी समस्या है, इस पर आयुक्त द्वारा गंदी पानी की समस्या को दूर करने तथा ओपन प्लॉट तथा क्षेत्र के आसपास से सफाई व्यवस्था कराने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
आयुक्त द्वारा वार्ड क्रमांक 37 के अंतर्गत अन्नाभाऊ साठे बस्ती, गुलाब पार्क नगर, बापू गांधीनगर क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया। उक्त क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान बस्तियों के लोगों ने पेयजल समस्या के संबंध में आयुक्त महोदय को अवगत कराया। इस पर आयुक्त द्वारा कार्यपालन यंत्री नर्मदा संजीव श्रीवास्तव को इंदौर शहर की समस्त बस्तियों मैं पेयजल की समस्या निवारण हेतु शहर की समस्त बस्तियों में किन-किन माध्यमों से पेयजल उपलब्ध होता है पानी की स्थिति क्या है वहां नर्मदा की लाइन है कि नहीं हेतु कितनी दूर है पानी आता है कि नहीं क्षेत्र में पेयजल वितरण हेतु कितनी लाइन बिछाना होगी, बोरिंग है या नहीं और अन्य जल स्त्रोत क्या-क्या है इन समस्त बिंदुओं के आधार पर आगामी 3 दिन में सर्वे करने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा बस्तियों की महिलाओं से लाडली बहना योजना के आवेदन फॉर्म जमा करने के संबंध में भी जानकारी दी गई निरंजनपुर झाड़ू बस्ती में लाडली बहना योजना के आवेदन हेतु कैंप लगाने के निर्देश भी दिए गए।