Indore: Sirpur क्षेत्र के Toilet पर Hanuman जी का नाम, भड़के बजरंगी, जमकर किया हंगामा

Ayushi
Updated on:

Indore : इंदौर के सिरपुर (Sirpur) क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकी वजह से बजरंग दल (bajrang dal) के लोग भड़क गए है। बताया जा रहा है कि सिरपुर क्षेत्र के एक शोचालय पर हनुमान जी का नाम लिखा हुआ था जिसको देख बजरंग दल के लोग भड़क उठे और उन्होंने हंगामा भी किया।

साथ ही इस मामले को लेकर बजरंग दल इंदौर विभाग के सयोजक तन्नू शर्मा ने कहा कि कल चंदन नगर क्षेत्र के सिरपुर के सार्वजनिक शौचालय पर खेड़ापति हनुमान मंदिर का नाम लिखा था जो गलत था। दरअसल, निगम लगातार कहि ना कहि हिन्दू के भगवानों और महापुरषों का अपमान करती नजर आई है। ऐसे में कुछ दिन पहले ही भगवान विरगोगा देव का चित्र नालों की दीवार पर बनाया गया।

Must Read : Maruti Suzuki 2022 में पेश करेगी इन मॉडल्स के नए लुक, टॉप पर Alto का क्रेज

वहीं कही वीर महापुरुषों के चित्रों को दिवारो पर लगवाकर हमेसा अपमानित करती आई है। ऐसे में अब कल सिरपुर के शौचालय पर हनुमान जी का नाम देख बजरंगी भड़क गए और बजरंग दल के दीपेश पाल योगेश प्रजापत के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर हंगामा खड़ा कर दिया। इस पर तुरंत निगम के पदाधिकारियों ने उस जगह पहुंच कर नाम को हटाया और माफ़ी भी मांगी।