Indore: प्रेस क्लब में धूमधाम से गणपति बप्पा को दी गई विदाई

mukti_gupta
Updated:

इंदौर। पिछले 10 दिनों से इंदौर प्रेस क्लब परिसर में स्थित मां सरस्वती मंदिर में चल रहे श्री गणेश उत्सव का आज समापन हो गया। प्रतिदिन होने वाली श्री गणेश जी आरती में इन दस दिनों में शहर के कई प्रबुद्धजनों ने शामिल होकर धर्म लाभ लिया।

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर इंदौर प्रेस क्लब में पं. धीरेंद्र राजौरिया द्वारा विधि-विधान से पूजन करवाकर मंगलमूर्ति श्री गणेश जी को विदाई दी गई। प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, महासचिव हेमन्त शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पूजन और महाआरती कर गणपति बप्पा को विदाई दी।

Also Read: मजदूरों के परिश्रम, पुरुषार्थ और पसीने से फिर जीवंत हुई मालवा की परंपरा

इस अवसर पर राजेंद्र कोपरगांवकर, धर्मेन्द्र शुक्ला, लोकेंद्र थनवार, विजय भट्ट, विजय गुंजाल, राजकुमार वर्मा, अभिषेक रघुवंशी, प्रकाश तिवारी, अर्पण जैन, सतीश गौड़, भरत बामने, धर्मेन्द्र खटके, एडवोकेट नीरज, श्याम काम्बले, लोकेश पाल, जीतू शिवरे, अशोक गौड़ सहित बड़ी संख्या में मीडिया के साथी उपस्थित थे।