Indore: बढ़ते अपराधों को लेकर TI पर जमकर बरसे DIG

Akanksha
Published on:

इंदौर। मध्यप्रदेश का इंदौर अब अपराधों के मामले में भी बढ़ता जा रहा है। वही अब बढ़ते हुए अपराधों के रोकथाम लेकर DIG मनीष कपूरिया ने मंगलवार देर रात पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक ली। इस मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों, सीएसपी व एएसपी सहित समस्त पुलिस अधिकारियों उपस्थित रहे। साथ ही डीआइजी ने इस बैठक में कई थाना प्रभारियों को फटकार लगाई है। बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी को डीआईजी ने बैठक में फटकार लगाते हुए कहा कि तुम्हारे कारण पूरे देश में इंदौर की बदनामी हुई है, तुमने इंदौर को और पुलिस को शर्मिंदा कर दिया है।

ALSO READ: Indore: मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए लार्वानाशक का छिड़काव

गौरतलब है कि, पिछले दिनों शहर में हुए चूड़ी वाले की पिटाई के मामले में बाणगंगा थाना प्रभारी की जानकारी की कमी के कारण पूरा मामला उलझ गया था। चूड़ी वाले की पिटाई के बाद जब एक समुदाय द्वारा सेंट्रल कोतवाली थाना घेरा गया था तब वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में चूड़ी वाले कि पिटाई का पूरा मामला आया था। जिसके बाद इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने ताबड़तोड़ यह सूचना एकत्र की कि गलती कहां हुई थी। जिसमे बिट अधिकारी ने ड्यूटी चेंज होने के बाद सूचना टीआई तक नहीं पहुंच पाई थी।

साथ ही टीआई राजेन्द्र सोनी ने भी इस मामले में स्टाफ से कोई जानकारी ली और न ही मामले को गम्भीरता से लिया था। इस घटना के बाद पूरे देश में इंदौर का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके कारण कई दिनों तक प्रदेश सहित इंदौर में अराजकता की स्थिति बनी रही। मामले में सीधे केंद्र ने हस्तक्षेप किया था।वहीं बैठक में डीआईजी अपराधो के ग्राफ को लेकर काफी नाराज थे। चंदन नगर थाना प्रभारी योगेश तोमर को मीटिंग में कहा कि आइए हम आपको आईना दिखाते हैं। आपके यहां अपराध नहीं हो रहे हैं या फिर थाने में आंकड़ों को दिखाया नहीं जा रहा है। वहीं शहर में दो हत्याओं के बाद डीआईजी बहुत नाराज थे।

इस मीटिंग में संयोगितागंज थाना प्रभारी और सीएसपी को हत्या के बाद रिस्पांस टाइम में घटनास्थल पर ना पहुंचने पर भी फटकार लगाई है। क्योंकि रेसीडेंसी एरिया में कई अधिकारियों के बंगले हैं। वहीं घटना पश्चिम एसपी के बंगले से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई थी। इस कारण डीआईजी ने संयोगितागंज थाना प्रभारी को भी फटकार लगाते हुए सही समय पर घटनास्थल पर पहुंचने की हिदायत दी।