जनसुनवाई में इंदौर कलेक्टर का दिखा अनोखा अंदाज, जमीन पर बैठकर विकलांग की सुनी शिकायत

Share on:

इंदौर में आचार संहिता के लंबे वक्त के बाद जनसुनवाई का आयोजन फिर शुरू हुआ है। इस दौरान कलेक्टर का अलग अंदाज देखकर लोग हैरान हो गए। दरअसल कलेक्टर आशीष सिंह लोगों की शिकायत सुनने के लिए उनके साथ जमीन पर बैठ गए। और लम्बे समय तक लोगों की शिकायत सुनने के बाद निकारण किया ।

बता दें इंदौर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लगी अचार संहिता के चलते लंबे वक्त के बाद जनसुनवाई का आयोजन एक बार फिर शुरू हुआ है। ऐसे में कलेक्टर कार्यलय में बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता जनसुनवाई में अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे। इसी दौरान कलेक्टर आशीष सिंह का एक अलग अंदाज नजर आया है। जिसमें कलेक्टर आशीष सिंह विकलांग के साथ जमीन पर बैठकर उनकी शिकायत सुनते हुए नजर आए।

इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके शिकायतों का निराकरण भी किया गया। जनसुनवाई में अलग-अलग शिकायत लेकर लोग पहुंचे। गौरतलब है कि इंदौर कलेक्टर अपने तेज तर्रार अंदाज के लिए जाने जाते है। यह उनका अंदाज काफी वायरल हो रहा है।