इंदौर कलेक्टर द्वारा आवेदकों की समस्याओं को सुनकर किया गया निराकरण

Share on:

इंदौर 20 फ़रवरी 2024। प्रति मंगलवार की तरह इस मंगलवार भी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई सम्पन्न हुई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने नागरिकों की समस्याओं का सुना और उनका यथा संभव निराकरण किया। उन्होंने जरूरतमंदों को रेडक्रास के माध्यम से तात्कालिक रूप से आर्थिक सहायता भी दी।

जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह के समक्ष एक 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला पहुंची। उसने बताया कि मैं अपने बेटे के साथ में रहती हूं। बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं हैं। आय का कोई जरिया भी नही है। कलेक्टर ने तुरंत 20 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी। इसी तरह एक और अन्य महिला भी कलेक्टर के समक्ष आवेदन लेकर पहुंची। उसने बताया कि मेरे पति का अकास्मिक निधन हो गया है। मेरे दो छोटे-छोटे बच्चें है। मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। तात्कालिक जरूरतों की पूर्ति के लिए 10 हजार रूपये की मदद दी गई। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल, श्री रोशन राय सहित अन्य अधिकारियों ने भी आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया।