Indore: भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा शहर बंद का आह्वान

Pinal Patidar
Published on:

भाजपा (BJP) व्यापारी प्रकोष्ठ द्वारा उदयपुर में दिनदहाड़े निर्दयिता से हुए टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में इंदौर (Indore) बंद का आह्वान किया है। भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक धीरज खण्डेलवाल ने सभी व्यापारी बंधुओं और व्यापारी एसोसिएशन के सभी सदस्यों से उदयपुर में हुए इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में अपने व्यापार प्रतिष्ठान दोपहर 1 बजे तक बंद रखने का विनम्र निवेदन किया है साथ ही इस घटना के विरोध में सभी से सुबह 9:30 बजे राजबाड़े पर एकत्र होने का अनुरोध किया है ।

Also Read-Indore: पूर्व महापौर डॉ उमाशशि शर्मा ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी के कार्यों का किया बखान

जघन्य है टेलर हत्याकांड

राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को हुए टेलर कन्हैयालाल हत्याकाण्ड को बहुत ही बर्बरता पूर्वक अंजाम दिया गया था। इस हत्याकांड से जुड़े विडिओ भी सोशल मीडिया पर अपराधियों द्वारा पोस्ट किए गए थे , जिसकी देशभर में बहुत ही आक्रोशपूर्ण भर्त्सना की जा रही है। हालांकि हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपियों को घटना वाले दिन ही राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था ।

Also Read-Indore : फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल साइंसेस में 2 दिवसीय इंटरनेशनल वर्कशॅाप हुई आयोजित