Indore: नवग्रह जिनालय पर हुई आकर्षक विद्युत सज्जा, आचार्य प्रज्ञा सागरजी के सानिध्य में होगा भव्य आयोजन

Pinal Patidar
Published on:

इंदौर: दिगम्बर जैन नवग्रह जिनालय अतिशय क्षेत्र पर 11 फिट ऊंचे नवनिर्मित मानस्तम्भ का वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन प. पु.आचार्य प्रज्ञा सागरजी महाराज (ससंघ) के सानिध्य में 22 व 23 मई को होगा । उक्त जानकारी देते हुए सामाजिक संसद व नवग्रह जिनालय अध्यक्ष नरेंद्र वेद व प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि 22 मई को प्रातः 6:30 बजे ग्रेटर बाबा पर आचार्य श्री का मंगल प्रवेश होगा । तत्पश्यात देव आज्ञा, गुरु आज्ञा, आचार्य निमन्त्रण, घट यात्रा, मण्डप शुद्धि, ध्वजारोहण, श्री जी का अभिषेक, शांतिधारा , सकलीकरण , इन्द्र प्रतिष्ठा , मण्डप प्रतिष्ठा व जाप्यानुष्ठान के धार्मिक आयोजन पश्यात आचार्य श्री के प्रवचन व याग मण्डल विधान पूजन का कार्यक्रम होगा। शाम 7 बजे गुरु भक्ति व आनंद यात्रा का आयोजन होगा। ध्वजारोहण कर्ता राजेश -उषा कानूनगो व मण्डप उद्घाटन कर्ता चिंतन रश्मि बाकलीवाल परिवार रहेगा । मंगल कलश स्थापना कमल चन्द्रप्रभा जैन व अखण्ड दिप स्थापना कर्ता शिवा नूपुर जैन, दिल्ली को सौभाग्य प्राप्त हुआ है ।

Must Read- Indore: ऑनलाईन ठगी का शिकार हुआ युवक, क्राइम ब्रांच ने वापस कराये 1 लाख 60 हजार रूपये

अशोक काला व गिरीश वेद ने बताया कि 23 मई को प्रातः 6:30 बजे से अभिषेक ,पूजन व विश्व शांति महायज्ञ पश्यात नवीन मानस्तम्भ में श्री जी विराजमान किये जाएंगे ।मानस्तम्भ के पुण्यार्जक रमेश सुनीता जैन है । प्रतिष्ठाचार्य प. नितिन झांझरी व संगीतकार पंकज जैन होंगे। आयोजन को ले कर नवग्रह जिनालय पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है ।

सादर प्रकाशनार्थ

मनीष अजमेरा, प्रवक्ता