इंदौर। हाल ही में नेपाल यूथ स्पोर्ट्स डेवलमेंट की ओर से नेपाल में आयोजित छठी इन्डो-नेपाल इन्टरनेशनल चैम्पियनशिप 2024 के एथलेटिक्स में भारतीय टीम में इंदौर के तीन छात्रों चिरंजीव चैनसिंग डामोर, शिवेंद्र चैनसिंग डामोर, और समीर सुरेन्द्रकुमार यादव ने तीरंदाजी में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतकर देश का का गौरव बढ़ाया है।
कोच कैप्टन राज राजपूत ने बताया कि स्पोर्ट्स डवलपमेंट एंड प्रमोशन फेडरेशन नई दिल्ली ने इन्डो-नेपाल इन्टरनेशनल चैम्पियनशिप के लिए मध्यप्रदेश से चुने गए खिलाड़ियो का ट्रायल होने के बाद ये तीनों छात्र भारतीय टीम का हिस्सा बने थे। इंदौर जैसे मध्यप्रदेश के बड़े शहर में जहां तीरंदाजी यानि आर्चरी के लिए एक मैदान तक नहीं है, वहाँ पहली बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेकर पहली बार में ही गोल्ड मेडल हासिल करना एक बड़ी उपलब्धि है।