Indore : AICTSL की सौगात, इंदौर से 9 शहरों के लिए चलेगी इलेक्ट्रिक बस

srashti
Published on:

Indore: शहर के सुगम यातायात के लिए AICTSL अपनी बेहतर सेवाएं दे रहा है। शहर मेंAICTSL की 450 से ज्यादा बसें संचालित है। इसे बेहतर ढंग से मैनेज और शहर के अलग अलग स्थानों पर चलाने के मकसद से कई भागों में बांटा गया है। शहर में वायु प्रदूषण के चलते कई इलेक्ट्रिक बस संचालित की जा रही हैं।

‘इंदौर से 9 शहरों के लिए चलेगी इलेक्ट्रिक बस’

AICTSL पीआरओ माला ठाकुर ने बताया कि इंदौर से 54 किमी से 200 किमी तक के आसपासी शहरों में इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरू करने की योजना है। इसके लिए ऑनलाइन टेंडर जारी किये गए हैं। इन बसों को इंदौर से 9 अलग-अलग रूट्स पर चलाया जाएगा, लेकिन उनके किराए का निर्धारण अभी तक नहीं हुआ है। किराया टेंडर के बाद आरटीओ द्वारा तय किए गए मानकों के अनुसार निर्धारित किया जाएगा।

‘2011 से 2015 के बीच 110 बसे मिली’

2011 से 2015 के बीच 110 बसे मिली, जिसमें 82 बसे इंटरसिटी और 28 बसे आईबस के रूप में चलीशहर के हर नागरिक को बेहतर यातायात मुहैया कराने के मकसद से 2011 से 2015 के बीच AICTSL को लगभग 110 बसे मिली। जिसमें 82 बसे नेटकॉस मॉडल पर चलाई गई,यह बसे इंटरसिटी है। वही 28 बसों को आईबस के रूप में एबी रोड पर चलाया गया। वर्तमान में नेटकोस मॉडल पर चली 82 बसों में से 9 बसे इंटरसिटी और 25 बसे आईबस के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है।

‘जीसीसी मॉडल पर लगभग 54 बसे है संचालित’

जीसीसी मॉडल की ज्यादातर बसे आइबस के रूप में एबी रोड पर अपनी सेवाएं दे रही है। प्रथम चरण की 25 बसों और 2020 में आई 29 बसें मिलाकर लगभग 54 बसे एबी रोड पर आईबस के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है।

‘शहर में वीजीएफ मॉडल पर 209 बसे चल रही है’

शासन ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और बेहतर बनाने के मकसद से 2016 में लगभग 65 बसे खरीदी। वहीं अमृत योजना प्रथम चरण में 150 बसों की स्वीकृति दी थी जिसमें से लगभग 144 बसे शहर में दौड़ रही है। बाकी 6 बसों की सौगात जल्द शहर को मिलेगी। वहीं अमृत योजना के द्वितीय चरण में लगभग 400 बसों का प्रस्ताव दिया गया था जिसमें से लगभग 140 बसे मिल चुकी है।