इंदौर: मेघदूत उपवन घोटाला मामले में MIC के पूर्व मेंबर सहित 9 लोगों को 3-3 साल की सजा

Author Picture
By Ashish MeenaPublished On: January 31, 2023

इंदौर। इंदौर के बहुचर्चित मेघदूत उपवन घोटाला मामले में जिला कोर्ट ने आज अपना फैसला सुना दिया है। एम आई सी के पूर्व मेंबर सूरज केरो सहित करीब 9 आरोपियों को 3-3 साल की सजा सुनाई गई है। आरोप है कि उन्होंने ठेकेदार केशव पंडित उर्फ केशव तिवारी से मिलीभगत कर निगम को 33 लाख से ज्यादा का घाटा पहुंचाया था।

 

Also Read – रेप केस में आसाराम को उम्रकैद की सजा, गांधीनगर कोर्ट ने सुनाया फैसला