पुलिस ने बताया कि मंगलवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 13 वर्षीय लड़की ने कथित तौर पर एक आवासीय इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पिता सुबह उसे अपनी बाइक पर बैठाकर स्कूल बस स्टॉप पर छोड़कर अपने घर को निकल गए थे। पिता को लगा की लड़की स्कूल बस में बैठकर स्कूल के लिए रवाना हो गई है। कुछ देर बाद सूचना मिली कि बेटी का शव अपोलो डीबी सिटी की 14वीं मंजिल बिल्डिंग के नीचे पड़ा है। अभी पता नहीं चल पाया की लड़की का खुदख़ुशी करने का कारण क्या था।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया, लड़की के पिता उसे स्कूल बस तक छोड़ने आए थे. लेकिन बस आने से पहले ही वे घर लौट आए। जैसे ही उसके पिता चले गए, लड़की ने लसूड़िया पुलिस थाने की सीमा में एक आवासीय इमारत की लिफ्ट ली और 14वीं मंजिल से छलांग लगा दी। उन्होंने बताया कि परिसर के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि आत्महत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
मृत लड़की के पिता अमोल पुणे के रहने वाले हैं। विशाखापट्टनम में पोस्टिंग के दौरान उनका तबादला इसी वर्ष इंदौर में हुवा था। बच्चों और उनकी यह किसी प्रकार की कोई पहचान नहीं हुई थी। अमोल ने बेटे आदित्य का यहां डीपीएस (ग्यारवीं कक्षा) और बेटी अंजलि का एडवांस एकेडमी (सातवीं कक्षा) में एडमिशन करवाया। अंजलि की अप्रैल में कुछ दिन के लिए ही स्कूल गई थी। अंजलि का मंगलवार को पहला दिन था। अंजलि का बिल्ड़िंग से गिरने पर मिले शव से स्कूल के चौकीदार व रहवासीय सभी गबरा गए थे। कुछ समय बाद इसकी खबर अंजलि के पिता को चली। रहवासियों ने पुलिस को सुचना दी। एडिशनल डीसीपी अमरेंद्रसिंह पुलिस दल समेत तलाशी करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सिंह ने बताया, लड़की के कपड़ों और स्कूल बैग में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हम मामले की गहन जांच करेंगे।