केरल में Zika वायरस ने पकड़ी रफ़्तार, अब तक 38 नए मामले दर्ज

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 21, 2021

देशभर में कोरोना वायरस के खतरे के बीच ज़ीका वायरस का भी खतरा बढ़ते जा रहा है. हर रोज ज़ीका के बढ़ते मामलों के बीच चिंता बढ़ती जा रही है. जानकारी के अनुसार, अब तक राज्यों में इस वायरस के संक्रमण के कुल 38 मामले सामने आ चुके हैं. मंगलवार को राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जार्ज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जीका वायरस की जांच में तिरूवनंतपुरम के कुलाथुर में 49 वर्षीय एक महिला जीका से संक्रमित पाई गई है। उनके अनुसार इस संबंबध में तिरूवनंतपुरम मेडिकल काॅलेज की विषाणु प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया था। संक्रमित व्यक्यिों का स्वास्थ्य फिलहाल ठीक है और 8 लोगों का उपचार जारी है, जिनमें 3 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं.

बतादें कि राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन और स्वास्थ्य मंत्री जाॅर्ज ने संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने और वार्ड स्तर पर साफ-सफाई समितियों को मजबूत करने के लिए एक बैठक का आयोजन भी किया गया था. जाॅर्ज ने बैठक के आद संवाददाताओं से कहा कि ‘‘वायरस के प्रकोप का बस तिरूवनंतपुरम में पता चला है और अब तक किसी अन्य जिले में नहीं।

लेकिन वहीं तीसरी लहर का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. दूसरी ओर बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 संक्रमण के 42 हजार 15 नए मामले आए हैं. इस दौरान 3 हजार 998 मरीजों की मौत हुई है. एक दिन में 36 हजार 977 लोग स्वस्थ हुए.

नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमित की कुल संख्या 3 करोड़ 12 लाख 16 हजार 337 हो गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 18 हजार 480 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, 4 लाख 7 हजार 170 मरीजों का इलाज जारी है.