वर्ग विशेष के युवको ने उड़ाया राष्ट्रगान का मज़ाक, लड़को का वीडियो वायरल, पुलिस ने 3 पर दर्ज की FIR

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: January 29, 2023

राष्ट्रगान हमारे देश की आनबान और शान है जैसे ही राष्ट्रगान होता है या बजता के मन में देश भक्ति का और राष्ट्रगान सम्म्मान का भाव आप आ जाता है, लेकिन कई लोग ऐसे भी होते है जिन्हे ना तो देश से मतलब होता है न राष्ट्रगान से प्यार ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है यहां राष्ट्रगान की धुन पर भद्दे तरीके से नाचना झूमते हुए वीडियो वाइरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.वायरल वीडियो में एक युवक ब्लैक जैकेट पहने हुए और पहले नेशनल एंथेम पर सैल्यूट करता है. थोड़ी देर वो राष्ट्रगान गुनगुनाता भी है, फिर दूसरा फ्रैंड हंसने लगता है और ब्लैक जैकेट वाला बंदा फूहड़ तरीके से नाचने लगता है.

मेरठ शहर का है वाइरल वीडियो

यह वीडियो मेरठ की ईदगाह मस्जिद के निकट का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. इस वीडियो का संज्ञान लेने के बाद अदनान और रुहाल नाम के दो युवकों की पहचान की गई. तीन युवकों पर केस दर्ज किया गया है , रेलवे रोड पुलिस स्टेशन के एसएचओ संजय कुमार शर्मा ने कहा कि उन तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि राष्ट्रगान के दौरान ये मुस्लिम युवक मजाक कर रहे हैं. एक डांस करने लगा तो बाकी के युवक तेज तेज से हंसने लगे.

एएमयू में अल्लाह हू अकबर के नारे

यह वीडियो ऐसे वक्त सामने आया है, जब गणतंत्र दिवस पर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में अल्लाह हू अकबर के नारे लगने को लेकर एक एनसीसी कैडेट को हिरासत में लिया गया है. वहीं लखनऊ की बाबा अंबेडकर यूनिवर्सिटी में मां सरस्वती पूजा और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर बवाल चल रहा है.

राष्ट्रगान के अपमान पर सजा का है प्रावधान ?

राष्ट्र गान को लेकर प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट 1971 कानून के तहत नियम तय किए गए हैं. राष्ट्रगान का अपमान होता है तो 3 साल तक की जेल और भारी जुर्माना लग सकता है. कानून के सेक्शन 3 के अनुसार, जानबूझ कर राष्ट्रगान में बाधा डालने या समूह के कार्यक्रम में अड़ंगा डालने पर 3 साल कैद हो सकती है. सजा के साथ जुर्माना भी देना पड़ सकता है. राष्ट्रगान संबंधी नियम कई नियम बनाये गए है जिसमे से एक यह है की राष्ट्रगान गाने या बजने के दौरान हमेशा सावधान की मुद्रा में खड़े रहना अनिवार्य है