योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, एफआईआर दर्ज

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: December 12, 2020

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हाल ही में व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर किसी ने जान से मरने की धमकी दी है। ये धमकी किसी ने डॉयल 112 सेवा के व्हाट्सएप नंबर पर दी है। इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि इस पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है। हालांकि अभी तो ये पता लगाया गया है कि जिसने धमकी दी है वो युवक आगरा का रहने वाला है। बता दे, दोनों जिलों की पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

इसको लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि डॉयल 112 सेवा की सोशल मीडिया डेस्क के व्हाट्सएप नंबर पर बुधवार शाम करीब सवा चार बजे किसी ने 945XXXXX171 नंबर से मैसेज भेजा था। जिसमें मुख्यमंत्री को लेकर अपशब्द के साथ उन्हें धमकी दी गई थी। इसकी धमकी मिलते ही मुख्यालय के ऑपरेशंस कमांडर संजय सरकार ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद देर रात पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली और उसके बाद से ही उस युवक को ढूंढना शुरू कर दिया है।

इस जांच में उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर मिला है। बताया जा रहा है की किसी ने किसी ने उनका व्हाट्सएप इस्तेमाल करके मैसेज भेजा है। बता दे, सुशांत गोल्फ सिटी और आगरा की पुलिस ने नंबर धारक को पकड़ लिया है। हालांकि अभी तक इस नंबर से धमकी देने वाले का पता नहीं लग पाया है। जानकारी के अनुसार, एफआईआर की विवेचना अतिरिक्त निरीक्षक प्रशांत कुमार मिश्रा को सौंपी गई है। वहीं पुलिस ने धमकी देने वाले कई लोगों को गिरफ्तार भी किया, लेकिन यह सिलसिला थम नहीं रहा।