रेसलर बजरंग पूनिया को मिली धमकी, ‘कांग्रेस छोड़ दो वरना परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा’

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: September 8, 2024

कांग्रेस का दामन थामने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया को हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जान से मारने की धमकी दी गई है। एक विदेशी नंबर से उन्हें यह धमकी मिली है।

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। इसमें लिखा है, ‘बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नही होगा। ये हमारा आखिरी संदेश है। हम चुनाव से पहले दिखा देंगे की हम क्या चीज़ हैं। जहां शिकायत करनी है कर लो, ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है।’

उन्होंने धमकी मिलने के बाद सोनीपत बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने बजरंग की शिकायत पर एफआईआर कर मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले पर पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने कहा, ‘बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्हें बाहर के नंबर से मैसेज प्राप्त हुआ है। पुलिस शिकायत के बाद मामले की जांच में जुट गई है।