देर से ही सही पर निगम को हुई कर्मचारियों की चिंता, अब समय पर होगा कोविड-19 का उपचार

Akanksha
Published:

इन्दौर। नगर निगम के ऐसे कई कर्मचारियों और अधिकारियों को भी कोरोना संक्रमित होने पर अब समय पर उपचार मिलेगा जो निगम सेवा के दौरान संक्रमित हुए हैं। पिछले दिनों निगम के कई कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित होने पर समय पर उपचार नहीं मिलने की शिकायतें मिली थी। देर से ही सही पर कमिश्नर पाल ने कर्मचारियों की चिंता करते हुए अपर आयुक्त रजनीश कसेरा पर भरोसा जताया और एक सेल का गठन किया। सेल के प्रभारी रजनीश कसेरा ने बताया कि अब किसी भी निगम कर्मचारी या अधिकारी के संक्रमित होने पर उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूचित किया गया है कि किसी भी सम्बन्धित के संक्रमित होने पर तुरंत इसकी सूचना विशेष सेल को दें जिससे कि समय पर उपचार कराया जा सके।