ओंकारेश्वर में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 21, 2021

भोपाल : ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर विश्व के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। करीब 3000 करोड रुपए की लागत से 600 मेगावाट क्षमता का यह सोलर फ्लोटिंग प्लांट नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश शासन के नवीन, नवकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए तेलंगाना में हैदराबाद के समीप रामा गुंडम में स्थित फ्लोटिंग सोलर प्लांट का अवलोकन करने आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। मध्य प्रदेश में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी पर फ्लोटिंग सोलर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। करीब 3000 करोड रुपए की लागत से 600 मेगावाट क्षमता का यह प्लांट विश्व का सबसे बड़ा सोलर फ्लोटिंग प्लांट होगा।

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने में नवीन, नवकरणीय ऊर्जा विभाग अग्रसर है और सौर ऊर्जा प्लांट के माध्यम से इस दिशा में बड़े कार्य किए जा रहे हैं।

जारी आधिकारिक दौरा कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री डंग 21 मार्च को भोपाल से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे। मंत्री श्री डंग 22 मार्च को रामागुंडम पहुंचकर एनटीपीसी के फ्लोटिंग सोलर पार्क का विजिट करेंगे और अधिकारियों से चर्चा करेंगे। 23 मार्च को मंत्री श्री डंग पुनः भोपाल लौटेंगे।