महिला दिवस: शीतल गुप्ता ने सीएम को भेंट किया उनका चित्र, अब तक जीत चुकी डेढ़ सौ से ज्यादा पुरस्कार

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: March 8, 2021

महिला दिवस के इस खास अवसर पर आज बाल चित्रकार कुमारी शीतल गुप्ता ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को उनका चित्र बनाकर उन्हें भेंट दिया। सीएम ने शीतल से कहा कि वह उसको कॉल करके बात करेंगे। बता दे, शीतल गुप्ता मात्र 11 वर्ष की उम्र में डेढ़ सौ से अधिक पुरस्कार जीत चुकी हैं। इनमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी शामिल है। दरअसल, शीतल पूर्व में महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, तत्कालीन महापौर आलोक शर्मा, तत्कालीन मंत्री उमाशंकर गुप्ता आदि के चित्र बनाकर उन्हें भेंट कर चुकी है उसे 7 वर्ष की उम्र से चित्रकला में रुचि है और वह आगे अपना कैरियर चित्रकला के माध्यम से आगे बढ़ाना चाहती है।