MP

‘असीम स्नेह से मुझे तीसरी बार देश का प्रधान सेवक बनने का सौभाग्य मिला..’ जीत के बाद पहले वाराणसी दौरे पर बोले PM मोदी

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: June 18, 2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार जीत के बाद वाराणसी के दौरे पर है। पीएम मेंहदीगंज में आयोजित सभा को संबोधित किया। सर्व प्रथम पीएम मोदी ने तीसरी बार जनता की सेवा करने के लिए मौका देना का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा काशी के स्नेह से पीएम बना, सेवा का मौका मिलना बड़ी विजय है। अपका ये भरोषा सेवा करने के लिए उत्साहित करता है। इस दौरान पीएम मोदी ने किसान निधि की 17वीं किस्त को ट्रांस्फर किया।

ऐसा भारत में 60 साल पहले हुआ था
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 18वीं लोकसभा के लिए हुआ ये चुनाव भारत के लोकतंत्र की विशालता को, भारत के लोकतंत्र के सामर्थ्य को, भारत के लोकतंत्र की व्यापकता को, भारत के लोकतंत्र के जड़ों की गहराई को दुनिया के सामने पूरे सामर्थ्य के साथ प्रस्तुत करता है.इस चुनाव में देश के लोगों ने जो जनादेश दिया है, वो वाकई अभूतपूर्व है.