इंदौर : मेरा शौचालय सबसे स्वच्छ व सुन्दर अभियान के विजेता घोषित, जानिए किसने मारी बाजी

Akanksha
Published on:

इंदौर : नगर निगम इन्दौर द्वारा सांसद शंकर लालवानी के मुख्य अतिथ्य एवं निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की उपस्थिति में विश्व टायलेट दिवस के अवसर पर मेरा शौचालय सबसे स्वच्छ व सुन्दर अभियान के अन्तर्गत विजेता नागरिकों का सम्मान समारोह नरवल कांकड सांवेर रोड़ एफ-सेक्टर में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर निगम द्वारा जिन नागरिकों द्वारा अपने व्यक्तिगत शौचालयों की रंगाई-पुताई व साज-संजा कर स्वच्छ एवं सुन्दर टायलेट की सेल्फी लेकर फोटो निगम के स्वच्छ भारत मिशन विभाग को उपलब्ध कराई गई थी, उनमें से तीन प्रथम विजेता ज्योति लीलाधर जाटप्रिय 85/1 गोमा की फेल कबीर चैक मालवामील, द्वितीय विजेता अर्पित नागराज, 45 रामाबाई नगर और तृतीय विजेता भारती बिचैले, 353 रूस्तम का बगीचा इन्दौर के साथ अन्य 19 जिनमें लक्ष्मीबाई, झाडूबस्ती, सरला बजरंग जिया बापू गांधीनगर, दिनेश कांडड बिचैली, शान्ताबई अहिल्या पल्टन, आयुषी वर्मा पतरे की चाल, लता यादव बिचैली कांकड, अभिषेक बिचैली कांकड, रवि चन्देल गोमा की फेल, अनिता कश्यप रूस्तम का बगीचा, संगीता बडी भमौरी, भरती रविदास नगर, ममता बद्रीलालनरवल कांकड, भारतीय पिपलियाहानाकांकड, संगीता निहाले अहिरखेडी कांकड, माया बोरासी पतरे की चाल, प्रकाश घवाने शिवजी नगर, किशोर भगवत भवडी बस्ती, नरेन्द्र व्यास प्रेमनगर बस्ती एवं राधा बाई सेठी नगर विजेताओं को सांत्वना पुरूस्कार देते हुए सम्मानित किया गया।

मेरा शौचालय सबसे स्वच्छ व सुन्दर अभियान की प्रथम विजेता : ज्योति लीलाधर, 85/1, गोमा की फेल

सांसद लालवानी व निगम आयुक्त प्रतिभा पाल व अन्य अतिथ्य द्वारा द्वारा कार्यक्रम में वर्ष 2021 केलेण्डर का विमोचन भी किया गया। इस केलेण्डर में विजेता नागरिकों का शौचालय के साथ फोटो लगाये गये है। सांसद द्वारा केलेण्डर के विमोचन उपरान्त भूरी-भूरी प्रशंसा भी की गई। इस अवसर पर सांसद लालवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा लालकिले से स्वच्छता का अभियान चलाने का आहवान किया गया था जिस पर लोगों का आश्चर्य भी हुआ था किन्तु प्रधनमंत्री द्वारा लिये संकल्प को मुख्यमंत्री के नेतृत्व मेें इन्दौर के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं विशेष कर मुख्य रूप से शहर के नागरिकों द्वारा आगे बढाया गया। लोगों को आश्चर्य होता है कि इन्दौर शहर एकबार नहीं चार बार स्वच्छता में देश में प्रथम नंबर आया है।

इन्दौर के नागरिकों को संकल्प है पहले नागरिक खुले में शौच करते थे। आज पीएम के आहवान पर व्यक्तिगत शौचालय सभी के यहाॅ बनाये गये। निगम कमिश्नर के नेतृत्व में 5 वी. बार पंच लगाने का संकल्प लिया। आप सब इस अभियान में शामिल हुए उसके लिये बधाई देता हूं. खुले में शौच जाने से पहले जहां महिलाओं को पीड़ा कष्ट होता था। आज अपने शौचालय होने से वही उन्हें गर्व व स्वाभिमान होता है यहां पर विश्व शौचालय दिवस पर पुरूस्कार दिया जा रहा है। जिन्हें पुरूस्कार मिल रहा है उन नागरिकों माता-बहनों को बधाई शुभकामनायें यह सामान्य बात है अभियान बहाना है जिस प्रकार हम घर को स्व्च्छ रखते है उसी प्रकार शौचालय को भी स्वच्छ रखना चाहिये। आयुक्त यह नया अभियान लाये हैं इसके लिये आयुक्त को बधाई आयुक्त के अभियान की सभी दूर प्रशंसा हो रही है इन्दौर स्वच्छता में पाॅचवी बार पंच लगाये यही मेरी कामना है।

मेरा शौचालय सबसे स्वच्छ व सुन्दर अभियान के द्वितीय विजेता : अर्पित नागराज, 45, रामा बाई नगर

इस अवसर पर आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि विश्व शौचालय दिवस सबसे पहले स्व्च्छ भारत अभियान की शुरुआत ओडीएफ को लेकर शुरू हुई थी, पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान की कोई भी व्यक्ति खुले में शौच नहीं जाये इसके लिये हर घर-घर में शौचालय हेाना जरूरी था। इन्दौर ने तीन चार वर्ष पहले लोग बाहर शौच करने जाया करते थे। विश्व शौचालय दिवस पर हम यह ध्यान रखे की जितने भी शौचालय बनाये गये है वह साफ-स्वच्छ व सुन्दर रहे शौचालय में पानी की व्यवस्था रहे सीट कुन्डी आदि रहे ताकि शौचालय का उपयोग होता रहे आज प्रतियोगिता में विजेता नागरिक है उन्होनें शौचालय को साज-सज्जा व रंग रोगन करते हुए स्वच्छ शौचालय रखा है ओडीएफ कार्यक्र म में दो गड्डे के शौचालय बनाये गये जिसमें दो गड्डे रहते है इनमें एक गड्डा चालू रहता है तथा यह पहले वाल गड्डा भरने पर दूसरा गड्डा शुरू कर दिया जाता है पहले गड्डे में जो खाद बनती है वह बहुत ही उपयोगी होती है इस खाद का उपयोग खेतों मेें किया जाता है। यह मिट्टी के लिये पौष्टीकता का काम करती है। ऐसे शौचालय का यहाॅ डेमो रखा है। ताकि भारत सरकार व शासन की मंशानुसार नागरिक शौचालय को अपनाये यह उद्देश्य से भी यह डेमो रखा गया है।

मेरा शौचालय सबसे स्वच्छ व सुन्दर अभियान की तृतीय विजेता : भारती बिचौले, 353, रुस्तम का बगीचा

लालवानी एवं निगम आयुक्त पाल कार्यक्रम स्थल के समीप ममता पति बद्रीलाल के घर पर निगम द्वारा दौ गड्डों का शौचालय बनाया गया था। उक्त शौचालय का अवलोकन किया तथा एक गड्डे जो भरकर खाद बन गया था उस गड्डे में से स्वयं सांसद लालवानी द्वारा खाद निकाला गया उनके द्वारा नगारिक बद्रीलाल व उनके परिवार से चर्चा भी की गई, चर्चा में बद्रीलाल ने बताया पहले मेरा परिवार खुले में शौच जाता था जिससें काफी कठिनाई होती थी महिलाओं को सुबह सुबह अंधेरे में जाना होता था। निगम द्वारा शौचालय बनाया जिसका पिछले चार-पांच वर्षों से उपयोग किया जा रहा है यहां पर दो गड्डों का शौचालय बनया गया था एक गड्डा भर गया जिसमें खाद बनकर तैयार हुआ है। यहां पर इसके साथ ही साईनसिंह पिता जीवन सिंह ठाकुर नरवल कांकड के घर में बने शौचालय का अवलोकन अधिकारियों द्वारा किया गया। साहिन सिंह द्वारा भी उनके घर में शौचालय बनने पर खुशी जाहिर की गई। इस कार्यक्रम में अपर आयुक्त संदीप सोनी, ऋगांर श्रीवास्तव, ए.यू बैक के श्री पर्णव व्यास, निचल अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, अनूप गोयल, बेसिक जगताप एवं अधिकारी बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।