परीक्षा देने गई बीवी, पीठ पीछे साली को भगा ले गया पति, फिर कॉल कर बोला – अब मत आना…

Author Picture
By Swati BisenPublished On: March 8, 2025
Akola News

पति-पत्नी के रिश्ते में विश्वास सबसे महत्वपूर्ण होता है, लेकिन कई बार धोखा इस रिश्ते को पूरी तरह से तोड़ देता है। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला महाराष्ट्र के अकोला जिले से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की गैरमौजूदगी में उसकी चचेरी बहन से शादी रचा ली। जब पत्नी को इस बारे में पता चला, तो उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मामला पुलिस तक पहुंचा और थाने में ही पति-पत्नी के बीच जमकर हंगामा हुआ।

अकोला जिले के बार्शीटाकली तालुका के विजोरा गांव में रहने वाले सूरज तायडे ने करीब नौ महीने पहले कोमला से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद दोनों खुशी-खुशी रह रहे थे। इस बीच, कोमला की पढ़ाई जारी थी और परीक्षाओं के चलते उसे अमरावती जाना पड़ा। वह अपनी परीक्षाओं में व्यस्त थी और जल्द ही घर लौटने वाली थी। लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी गैरमौजूदगी में उसका पति उसकी ही बहन श्रेया के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगा।

वीडियो कॉल पर दी बेवफाई की खबर

जब कोमला की परीक्षाएं खत्म हुईं, तो उसने अपने पति के पास वापस जाने की तैयारी शुरू कर दी। लेकिन इससे पहले कि वह घर लौटती, उसे अपने पति का एक वीडियो कॉल आया, जिसमें सूरज ने साफ शब्दों में कह दिया कि वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहता। उसने कहा, “अब मेरे घर वापस मत आना। मैंने तुम्हारी चचेरी बहन श्रेया से शादी कर ली है।” यह सुनकर कोमला के पैरों तले जमीन खिसक गई।

गुस्से में परिवार सहित पति के घर पहुंची पत्नी

कोमला ने तुरंत अपने परिवार को इस बारे में बताया। सभी गुस्से से भड़क उठे और कोमला के साथ उसके पति के घर पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि सूरज ने सच में श्रेया से शादी कर ली थी। यह देखकर कोमला और उसके परिजन आगबबूला हो गए। लेकिन सूरज ने उन्हें घर में घुसने तक नहीं दिया।

थाने पहुंचा मामला, पत्नी ने सरेआम की पिटाई

जब सूरज ने पत्नी और उसके परिवार को घर में घुसने नहीं दिया, तो कोमला सीधा पुलिस थाने पहुंच गई। वहां जाकर उसने अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने तुरंत सूरज को थाने बुलाया। जब सूरज अपनी नई पत्नी श्रेया के साथ वहां पहुंचा, तो गुस्से में भरी कोमला ने उस पर हमला कर दिया और सबके सामने उसकी जमकर पिटाई कर दी। आखिरकार पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी।